Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्धीकी हत्या मामले में फरार आरोपी जीशान अख्तर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों का दावा को जीशान अख्तर फिलहाल नेपाल में छिपा बैठा है और उसने पाकिस्तान की आईएसआई से हाथ मिला लिया है.

आईएसआई से कनेक्शन आने के बाद ही सोशल मीडिया और एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया है कि जीशान अख्तर बिश्नोई गिरोह का सदस्य नही है. इस पोस्ट के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का मानना है कि हाल ही में जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक केस में अख्तर का नाम सामने आने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जीशान अख्तर से दूरी बना ली है. पंजाब पुलिस ने पाया है कि अख्तर और पाकिस्तान को खुफिया एजेंसी आईएसआई  के लिए काम करने वाला गैंगस्टर शहजाद भट्टी इस हमले के पीछे था.

वीडियो किया था जारीसूत्रों ने बताया कि यह दूसरी बार है, जब अख्तर का नाम भट्टी से जोड़ा गया है. इससे पहले, इस साल फरवरी में अख्तर ने एक अज्ञात विदेशी स्थान से एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था कि उसे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गलत तरीके से फंसाया गया है और उसे भट्टी से मदद मिली है. पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि वह या तो अजरबैजान में है या किसी यूरोपीय देश में. हालांकि, मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने खुलासा किया है कि वह नेपाल में कहीं छिपा हुआ है.

बीजेपी नेता पर हमले में भी था शामिलक्राइम ब्रांच के सूत्रों ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस की जांच में जालंधर में बीजेपी नेता पर ग्रेनेड हमले में जीशान अख्तर की संलिप्तता की पुष्टि हुई है. यह पुष्टि दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुई, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अख्तर का नाम लिया था. क्राइम ब्रांच ने आगे दावा किया कि अब संदेह है कि वह पाकिस्तान की आईएसआई की मदद से किसी विदेशी स्थान से काम कर रहा है और उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए किया जा रहा है.

'शुभम लोनकर से संपर्क में था जीशान अख्तर'जालंधर का रहने वाले जीशान अख्तर को 2022 में गिरफ्तार किया गया था और जून 2024 में उनकी रिहाई तक पटियाला जेल में रखा गया था. उस पर पंजाब में हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित कई गंभीर आरोप हैं. पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि उसके लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मजबूत संबंध हैं. वह पुणे के गैंगस्टर सौरभ महाकाल से भी जुड़ा हुआ है, जिससे पहले मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को भेजे गए धमकी भरे पत्र के संबंध में पूछताछ की थी. अख्तर कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश में शामिल था और मुख्य आरोपी शुभम लोनकर के सीधे संपर्क में था.

पुलिस ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सरगना हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के साथ आरोपियों के संभावित संबंधों से इनकार नहीं किया है.