प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से किए जाने वाले शरद पवार के बयान की बीजेपी ने आलोचना की. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि शरद पवार फ्रस्ट्रेट हो गए हैं इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे है.  दरअसल, शरद पवार ने सोमवार (22 अप्रैल) को अमरावती में एक जनसभा को संबोधि करते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी के रूप में नया पुतिन बनाया जा रहा है.


इसके साथ ही विनोद तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रचार का स्तर काफ़ी गिरा है. जिस निचले स्तर पर जाकर प्रचार हो रहा है, इससे जरूरी है कि महाराष्ट्र के लोग यूपीए के 10 साल का एनडीए के 10 साल से तुलना करें. पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में काफ़ी काम हुआ है. महाराष्ट्र को 11 हजार करोड़ से ज्यादा बिन ब्याज का कर्ज मिला. हमने जनधन खाते खोले. 3 करोड़ 42 हजार जनधन खाते खोले. अब जितना पैसा केंद्र से आता है, पूरा पहुंचता है.


बीजेपी महासचिव ने कहा कि 58 लाख लोगों को अटल योजना का लाभ मिला. पीएम मुद्रा योजना में  2 लाख 33 हज़ार करोड़  का कर्ज दिया गया. इनडायरेक्ट रोजगार बढ़ा है.


वहीं पहले चरण के चुनाव का जिक्र करते हुए विनोद तावड़े ने दावा किया कि एनडीए के मन मुताबिक लोगों ने वोटिंग की है. बता दें कि महाराष्ट्र में पहले चरण में पांच सीटों का मतदान संपन्न हो चुका है. इन पांच सीटों में नागपुर की हाई प्रोफाइल सीट भी शामिल है, जहां से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मैदान में हैं. हालांकि, पहले चरण में महाराष्ट्र में नागपुर सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई. पहले चरण की वोटिंग के आंकड़ों पर शरद पवार ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि था कि लोगों को बढ़ चढ़कर मतदान करना चाहिए.


अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ की सुरक्षा बढ़ी, Y प्लस सिक्योरिटी मिली