Chhava Tax Free Demand: पूरा देश आज (बुधवार, 19 फरवरी) को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मना रहा है. इस बीच छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी विकी कौशल की फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठ रही है. हिन्दू जन जागृति के बाद खुद शिवसेना नाता राहुल कनाल ने भी देवेंद्र फडणवीस सरकार को पत्र लिखा है.
लक्ष्मण उतेकर द्वारा डायरेक्ट की गई विकी कौशल की फिल्म छावा रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. विकी कौशल संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में हैं. इस फिल्म की हर जगह तारीफ हो रही है इसी बीच कई संगठनों ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से छावा को टैक्स फ्री करने की मांग रखी है.
'शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज, दोनों ही पूजनीय'
हिन्दू जनजागृति समिति के अलावा, डब्बावाला एसोसिएशन ने भी मांग की है कि संभाजी महाराज पर बनी छावा फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाए. डब्बावाला एसोसिएशन ने मावल क्षेत्र के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया, जहां से कई डब्बावाले आते हैं. एसोसिएशन का कहना है कि उनके लिए छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज दोनों ही पूजनीय व्यक्ति हैं.
'जन-जन तक पहुंचे छत्रपति संभाजी की वीर गाथा'
इसके अलावा, हिन्दू जनजागृति समिति का कहना है कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार को फिल्म छावा को कर मुक्त करना चाहिए. अगर टिकट की कीमत कम कर दी जाए तो महाराष्ट्र के सभी युवा इसे देख सकेंगे और छत्रपति संभाजी की वीर गाथा हर व्यक्ति तक पहुंच सकेगी.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी सीएम देवेंद्र फडणवीस से यही मांग की है. फेडरेशन का कहना है कि छावा महान मराठा संभाजी महाराज के बलिदान, बहादुरी और कर्तव्य की भावना का अविश्वसनीय कहानी दर्शाती है. सभी उम्र के लोग इस फिल्म की खूब सराहना कर रहे हैं.
रिपोर्टर नम्रता दुबे का इनपुट.
यह भी पढ़ें: मुंबई की 65 इमारतों पर एक साथ चलेगा बुलडोजर, 3500 परिवार हो जाएंगे बेघर! कोर्ट का आदेश