Maharashtra News: वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी वोटिंग विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान का समय समाप्त होने के बाद 76 लाख वोट डाले गए. वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रतिनिधि चेतन अहिरे ने इसी मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसे 3 फरवरी को स्वीकार कर लिया गया.

प्रकाश आंबेडकर ने आगे कहा, "मैं चेतन अहिरे का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और अदालत में यह मामला लड़ रहा हूं जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग को नोटिस भेजा गया था. राहुल गांधी से लेकर शरद पवार तक किसी के पास इतनी ताकत नहीं है कि वे कोर्ट में जाकर इसका रिकॉर्ड मांग सकें."

राहुल गांधी ने लगाए थे आरोप

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगातार गड़बड़ी और मैच फिक्सिंग के आरोप लगा रहे हैं. इस पर हाल ही में चुनाव आयोग के सूत्रों ने नौ बिंदुओं में जवाब भी दिया था. चुनाव आयोग के अंदरूनी सूत्रों ने गलत सूचनाओं के माध्यम से सनसनी फैलाने के लिए गांधी और उनकी कांग्रेस की भी आलोचना की थी.

चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी की चिताओं पर औपचारिक जवाब तभी दिया जा सकता है, जब वह आयोग को लिखकर शिकायत भेजें. अब तक उन्होंने न तो कोई पत्र भेजा है और न ही मिलने का समय मांगा है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी को 15 मई 2025 को आयोग से मिलने का बुलावा भेजा गया था, लेकिन उन्होंने मिलने से बचने की कोशिश की और कुछ समय की मांग की.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने चुनावी मतदाता सूची में गड़बड़ी, ज्यादा वोटिंग दिखाना और फर्जी वोटिंग जैसे आरोप लगाए थे. कांग्रेस और उसके सहयोगी महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से केवल 46 सीटें ही जीत पाए. उन्होंने चुनाव आयोग पर टालमटोल करने का आरोप लगाया और लोकसभा तथा महाराष्ट्र विधानसभा सहित हाल के चुनावों के लिए डिजिटल मतदाता सूची प्रकाशित करने के साथ मतदान के दिन शाम 5 बजे के बाद महाराष्ट्र में मतदान केंद्रों से सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की थी.