Uddhav Thackeray on Raj Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई जब लोकसभा चुनाव से पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई. इस पर शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने मंगलवार 19 मार्च को कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए एक 'ठाकरे' को चुराने की कोशिश में है.


महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा में उद्धव ठाकरे ने कहा उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी उनके भाई (जो पहले ही दूर हो चुके हैं) को अपने साथ ले जाना चाहती है. उद्धव ठाकरे का यह बयान इस चर्चा के बीच आया कि बीजेपी महाराष्ट्र में अपना गठबंधन मजबूत करने के लिए राज ठाकरे के साथ अलायंस करना चाहती है. 


उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी अच्छी तरह से जानती है कि महाराष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट नहीं देती, बल्कि बाल ठाकरे के नाम पर मतदान करती है. इसी बात को ध्यान में रख कर अब बीजेपी एक ठाकरे को अपने पक्ष में कर रही है. 


'पहले बाल ठाकरे की तस्वीर चुराई और अब...'
यूबीटी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए अलग पैंतरे अपनाती है. पहले उन्होंने बाल ठाकरे की तस्वीर चुराई और अब ठाकरे परिवार के एक सदस्य को अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि वह और उनके लोग महाराष्ट्र के लिए काफी हैं. 


हिन्दुत्व की बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि महाराष्ट्र की क्रिश्चियन और मुस्लिम जनता को भी उनके हिन्दुत्व के तरीके से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि शिवसेना जब बीजेपी के साथ थी, तब पार्टी की छवि खराब हो रही थी. 


2006 में हुआ था मनसे का गठन
मालूम हो, राज ठाकरे ने शिवसेना के विभाजन से पहले ही अपने रास्ते तब अलग कर लिए थे. साल 2006 में उद्धव ठाकरे से अनबन के बाद राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का गठन किया. हालांकि, मनसे महाराष्ट्र में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकी. पहले भी उत्तर भारतीयों के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणियों को लेकर बीजेपी सहित कई राजनीतिक दलों ने आलोचना की थी.


यह भी पढ़ें: तारीख और जगह फाइनल, इस दिन होगा महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान