Uddhav Thackeray on Aaditya Thackeray: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने धाराशिव में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. इस जनसभा में उन्होंने अमित शाह के तंज का भी जवाब दिया है. कुछ दिन पहले अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लेकर उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर निशाना साधा था. इसपर अब उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है.

उद्धव ठाकरे का पलटवारकल धाराशिव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने अपने 33 वर्षीय बेटे आदित्य ठाकरे के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है. ठाकरे ने साफ कहा, "हां, मैं चाहता हूं कि आदित्य सीएम बनें. लेकिन ऐसा होने के लिए, आप सभी को पहले उन्हें उस पद के लिए चुनना होगा." ठाकरे का ये बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वंशवादी राजनीति के आरोपों के बाद आया है. दरअसल कुछ दिन पहले महाराष्ट्र दौरे पर आये गृहमंत्री अमित शाह ने परिवारवाद को लेकर शिवसेना (UBT), एनसीपी-एसएसपी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था. 

अमित शाह ने 5 मार्च को छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली के दौरान जन कल्याण पर अपने परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता देने के लिए विपक्षी नेताओं की आलोचना की थी. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और अन्य दलों को अपने चुनाव अभियानों में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करने की भी बात कही. उन्होंने कहा, "आप मेरे पिता की तस्वीरें क्यों चुरा रहे हैं? अगर आपमें हिम्मत है तो प्रचार के लिए अपने पिता की तस्वीरों का इस्तेमाल कीजिए."

ठाकरे ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए पूछा, महाराष्ट्र की अपनी लगातार यात्राओं के बावजूद शाह अशांत क्षेत्रों का दौरा करने से क्यों बचते हैं. "वह मणिपुर क्यों नहीं गए जब वहां अशांति थी? वो अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने से भी झिझक रहे थे. वह केवल विरोधियों को डराने के लिए महाराष्ट्र आते हैं."

ये भी पढ़ें: BJP, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट के गठबंधन में शामिल होंगे राज ठाकरे? सीटों को लेकर आई बड़ी खबर