LPG Cylinder Price News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर बताया कि "आज महिला दिवस पर, हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा. रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'जीवनयापन में आसानी' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है."


सुप्रिया सुले ने साधा निशाना
इस फैसले की टाइमिंग को लेकर शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने सवाल उठाए हैं. एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 100 रुपये कम होने पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले का कहना है, 'मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. टाइमिंग देखिए. वे पिछले 9 साल से सत्ता में हैं. उन्होंने इस बारे में पहले क्यों नहीं सोचा? कुछ दिनों में शायद अगले 5 या 6 दिनों में जैसा मैं मीडिया में सुन रही हूं कि चुनाव का एलान हो जाएगा. ये एक और जुमला है भैया. ये सब राजनीति है ये दिल से नहीं किया गया है. हमारी सरकार में सिलेंडर 430 रुपये था. वे इसकी बराबरी क्यों नहीं करते?'


इस बीच, केंद्र सरकार ने गुरुवार को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्तीय वर्ष के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है. सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति कर दी थी. 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है.


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: 'बाल ठाकरे ने मोदी को तब ‘बचाया’ जब...', प्रधानमंत्री को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा