Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 11 सीटों पर लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर बड़ा आरोप लगाया है. ABP माझा के अनुसार राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि, नासिक आते समय एकनाथ शिंदे अपने साथ पैसों से भरा बैग लेकर आए थे. राज्य में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि चुनाव में लोगों के बीच पैसे बांटे जा रहे हैं. हालांकि, अब संजय राउत ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर मतदाताओं को बांटने के लिए अपने हेलीकॉप्टर से पैसे लाने का आरोप लगाया है.


क्या बोले संजय राउत?
सांसद संजय राउत ने 'X' पर एक एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में संजय राउत ने एक वीडियो शेयर किया है. जहां सीएम एकनाथ शिंदे प्लेन से आते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके दो बॉडीगार्ड सीएम एकनाथ शिंदे का सामन लेकर आगे बढ़ते हैं. उनके हाथों में बैग भी नजर आ रहा है. इसपर संजय राउत ने चुनाव को मेंशन करते हुए कहा कि "दो घंटे के दौरे के लिए पुलिस इतने भारी बैग क्यों ले जा रही है? कौन सा सामान पहुंचा नासिक?"






इस काफिले में दो बॉडीगार्ड के हाथ में एक सूटकेस और एक बैग देखा जा सकता है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन बैगों में वास्तव में क्या है. हालांकि, संजय राउत ने पैसे के वितरण पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि "मुख्यमंत्री अपने दो घंटे के नासिक दौरे के लिए इतने सारे बैग क्यों लाए."


ये भी पढ़ें: 'मुसलमान का वोट सभी को चाहिए, लेकिन...', AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने BJP पर बोला हमला