Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के सरकार के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का संकेत दिया है. जयंत चौधरी पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जयंत चौधरी जो निर्णय लेंगे वह अपनी पार्टी के हिसाब से लेंगे और उनके पार्टी के लोगों को क्या सही लगता है?


चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला है उसका मैं स्वागत करती हूं. उन्होंने अपनी जिंदगी किसानों के लिए समर्पित कर दी और अगर उनकी पार्टी उन लोगों का समर्थन करती है जिन्होंने काले कानून देश लाए... रोज 30 किसान आत्महत्या करते हैं क्योंकि उनकी कर्ज माफी नहीं होती है. तो आपको ऐसी पार्टी का विरोध करना चाहिए."


प्रियंका चतुर्वेदी ने अमित शाह को लिखा पत्र
मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता की हत्या के बाद पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से महाराष्ट्र की ‘‘बिगड़ती’’ कानून-व्यवस्था को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. शुक्रवार को शाह को लिखे पत्र में चतुर्वेदी ने एक दिन पहले स्थानीय शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या और इस महीने की शुरुआत में पड़ोसी ठाणे जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक द्वारा एक पुलिस थाने में की गई गोलीबारी का जिक्र किया.


राज्यसभा सदस्य ने पत्र में कहा, ‘‘ मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप महाराष्ट्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर तत्काल हस्तक्षेप करें, इससे पहले कि यहां के निवासियों को अपूरणीय क्षति हो.’’ चतुर्वेदी ने कहा कि एक समय व्यापार और व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध मुंबई शहर अब बढ़ते अपराध, हिंसा और गोलीबारी की जद में आ रहा है. उन्होंने कहा कि निर्दोष और जन प्रतिनिधियों को डराने-धमकाने के लिए आग्नेयास्त्रों के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल से राज्य में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है. स्थानीय व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता मौरिस नोरोन्हा ने गुरूवार शाम ‘‘फेसबुक लाइव’’ के दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे एवं पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर (40) की गोली मारकर हत्या कर दी थी.


ये भी पढ़ें: उद्धव गुट ने अभिषेक घोसालकर की हत्या को लेकर CM शिंदे और फडणवीस को घेरा, 'सामना' में निकाला भड़ास