Mumbai Rains: मानसून की बारिश ने मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र का हाल बेहाल कर दिया है. आर्थिक राजधानी के कई इलाके पानी से भर गए. इसको लेकर सरकार के एहतियाती कदम पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को निशाने पर लिया है.
उन्होंने कहा कि एक ही बारिश में मुंबई डूब गई. मेट्रो के अंडरग्राउंड मार्ग में पानी घुसने से भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. पिछले तीन सालों से बीएमसी बीजेपी और शिंदे गुट के हाथों में है. इस दौरान जनता के पैसों की सिर्फ लूट हुई है. इसका हिसाब हम जरूर लेंगे, लेकिन आज मैं अपने शिवसैनिकों से अपील करता हूं कि सड़कों पर उतरिए और लोगों की मदद कीजिए.
आदित्य ठाकरे का शिंदे गुट पर निशाना
शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने भी बीजेपी और शिंदे गुट को निशाने पर लिया है. भीषण बारिश के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मंत्री गिरीश महाजन बीएमसी आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे. यहां उन्होंने स्थिति का आकलन किया. इसको लेकर पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने तंज किया.
उन्होंने एक्स पर लिखा, ''भ्रष्ट मन वाले को अपने लाडका ठेकेदारों की मीटिंग बुलानी चाहिए और जश्न मनाना चाहिए कि कैसे उन्होंने घटिया काम और झूठे वादों से मुंबई को ठगा''
बीएमसी पर बीजेपी और भ्रष्ट नेताओं का कब्जा- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ''आज महाराष्ट्र में शासन-व्यवस्था काअभाव देखने को मिल रहा है. बारिश से मुंबई अस्त-व्यस्त है, और अभी मई का महीना ही है. पिछले हफ़्ते अंधेरी सबवे और साकी नाका में बाढ़ आई थी. आज दक्षिण और मध्य मुंबई में बीएमसी पर बीजेपी और भ्रष्ट नेताओं का कब्जा है.''
उन्होंने कहा, ''हिंद माता और गांधी मार्केट (पारंपरिक बाढ़ वाले स्थान) को हमारी सरकार ने 2022 में बाढ़ मुक्त कर दिया था. आज सरकार की उदासीनता के कारण बाढ़ आई. वर्ली में मेट्रो स्टेशन की दीवार ढह गई, जलभराव हो गया और सीवेज लाइन का पानी स्टेशन में घुस गया. इसका उद्घाटन 2 हफ्ते पहले हुआ था. केम्प्स कॉर्नर के पास एक नई बनी सड़क धंस गई है. केईएम अस्पताल, नेपेंसिया रोड, बीएमसी वार्ड कार्यालयों और यहां तक कि मंत्रालय के पास भी जलभराव की खबर है. बीजेपी मुंबई से इतनी नफरत क्यों करती है? बीजेपी मुंबई को खत्म क्यों करना चाहती है?''