Mumbai Rain: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है. दरअसल, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार (26 मई) को मुंबई में दस्तक दे दी है. मानसून अपने तय समय से 15 दिन पहले आया है. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में 75 सालों में ऐसा हुआ है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 26 मई को मुंबई में दस्तक दे दी. यह पिछले 75 वर्षों में तय समय से पहले आया है. उन्होंने बताया कि मुंबई में मानसून के आने की तारीख 11 जून थी, लेकिन उससे पहले ही मानसून की प्रदेश में एंट्री हो गई है.
कई जिलों में ऑरेंज अलर्टवहीं आईएमडी के पुणे संभाग के प्रमुख एस.डी. सनप ने कहा, "मुंबई, पुणे और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों सहित महाराष्ट्र में मानसून पहले ही आ चुका है. मानसून रेखा मुंबई से पुणे और सोलापुर होते हुए पूर्व की ओर फैली हुई है. अगले दो दिनों तक इसी तरह की मौसमी स्थिति रहने की उम्मीद है, जिसके बाद तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है. कोंकण और गोवा के अधिकांश जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं, और घाट क्षेत्र भी अगले दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट पर रहेंगे."
हम पूरी तरह से अलर्ट- एकनाथ शिंदेवहीं मुंबई में हो रही तेज बारिश को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आपदा प्रबंधन विभाग के दौरे के दौरान कहा, "क्योंकि मुंबई में भारी बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है इसलिए हमारा लक्ष्य है कि कोई हताहत न हो. हम अलर्ट मोड पर हैं."