Mumbai Rains: मुंबई में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों से लेकर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. मुंबई में कुछ घंटों की लगातार बारिश के कारण सोमवार (26 मई) को कई निचले इलाकों में और ट्रेन की पटरियों पर जलभराव हो गया. इस बीच वर्ली के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का वीडियो वायरल सामने आया है, जिसमें मेट्रो स्टेशन दरिया में तब्दील होता नजर आया. यात्री मेट्रो के अंदर ही खड़े रहने को मजबूर रहे.
वहीं वर्ली के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में घुसे पानी को लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "इस स्टेशन को 'एक्वा लाइन' क्यों कहा गया है आज पता चल रहा है. मुंबई में तीसरी बारिश के बाद यह स्टेशन पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. आज ऐसी नौबत आई है कि हल्की सी बारिश में ही यह मेट्रो लाइन बंद हो गई है. इसमें क्या भ्रष्टाचार हुआ है वह लोगों के सामने आना चाहिए. बीजेपी का जो भ्रष्टाचार है वह लोगों के सामने आया है."
भारी बारिश से जलभरावबता दें कि मुंबई में सोमवार (26 मई) को सुबह हुई भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर वडाला रोड और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सुबह 10 बजकर 25 मिनट से स्थगित कर दी गईं, जबकि महानगर के कई इलाकों में जलभराव हो गया.
कहां कितनी बारिशबृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, द्वीपीय शहर में सबसे अधिक वर्षा नरीमन प्वाइंट फायर स्टेशन इलाके में दर्ज की गई. यहां 104 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसके बाद 86 मिलीमीटर बारिश के साथ ए वार्ड ऑफिस दूसरे स्थान पर रहा जबकि कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिलीमीटर और नगर मुख्यालय में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.