Truck Driver Strike News: देशभर में ट्रक चालकों की हड़ताल देखने को मिल रही है. हिट एंड रन के मामले में पारित कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर सड़कों पर उतर आए हैं. देश के कई हिस्से में लगातार ट्रक चालकों की हड़ताल जारी है. ऐसे में अब आम लोगों को परेशानी होने लगी है. ड्राइवर संघ के हड़ताल की वजह से लोगों में पेट्रोल-डीजल की कमी आशंका होने लगी.इस वजह से पेट्रोल पंपों पर लंबी लंबी कतारें लगने लगीं. ऐसी स्थिति में मुंबई पुलिस ने अब लोगों से खास अपील की है.


मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, "आपसे अनुरोध है कि पेट्रोल/डीजल/सीएनजी पंपों पर भीड़ न लगाएं और घबराहट में खरीदारी न करें. अफवाहों पर विश्वास न करें. मुंबई में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और हम मुंबई में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति करने वाले टैंकरों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं."



मुंबई में करीब 200 पेट्रोल पंप


इससे पहले पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन, मुंबई के अध्यक्ष चेतन मोदी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बताया कि सोमवार से ट्रक चालकों के आंदोलन के कारण पेट्रोल पंप पर ईंधन की आपूर्ति प्रभावित है. उन्होंने कहा, ‘‘पेट्रोल पंप पर कल से ईंधन की कमी होनी शुरू हो गयी है. अगर हमें ईंधन की आपूर्ति नहीं हुई तो ज्यादातर पंप में आज से पेट्रोल खत्म हो जाएगा.’’ मुंबई में करीब 200 पेट्रोल पंप हैं. स्कूल बस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने कहा कि कई पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी कतारें देखी गयीं.


ट्रांसपोर्टर्स के अनुसार, यह कुछ अति उत्साही ट्रक चालकों द्वारा शुरू किया स्वत: स्फूर्त आंदोलन था जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए संदेशों से भड़क गए. उन्होंने बताया कि किसी ट्रक चालक संघ ने आधिकारिक रूप से किसी हड़ताल की घोषणा नहीं की है. ट्रांसपोर्टर्स के एक नेता बाबा शिंदे ने कहा कि ‘ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस’ ने देशभर के परिवाहकों की एक बैठक बुलायी है जिसमें भविष्य के कदम पर फैसला लिया जाएगा. ट्रक चालकों की हड़ताल से नागपुर में लोगों ने आनन-फानन में सोमवार रात से पेट्रोल पंप पर कतारें लगानी शुरू कर दी. नागपुर के जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने मंगलवार को लोगों से हड़बड़ाहट में ईंधन न खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों के झांसे में नहीं आना चाहिए और अनावश्यक रूप से पेट्रोल पंप पर भीड़ नहीं लगानी चाहिए.


Lok Sabha Election: अजित पवार के बाद शिरूर लोकसभा सीट पर शिंदे गुट का दावा? सियासी माहौल गरमाने की आशंका