Maharashtra News: अपनी विभिन्न मांगों पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए महाराष्ट्र के किसानों (Maharashtra Farmers) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व में 12 मार्च को नासिक (Nashik) से मुंबई (Mumbai) तक के लिए पैदल मार्च शुरू किया है. इस मार्च में किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अपनी मांगों को लेकर लाखों की संख्या में किसान मुंबई की ओर कूच कर रहे हैं.


क्या हैं इन किसानों की मांगें


इस मार्च में भाग लेने वाले किसानों का कहना है कि उन्हें प्याज पर एमएसपी चाहिए. इसके अलावा कृषि उपज के लिए उचित मूल्य, किसानों के लिए बिजली बिल में माफी, वन भूमि अधिकार और बेमौसम बारिश के कारण फसलों के नुकसान के लिए मुआवजा उनकी प्रमुख मांगें हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ये मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाएं इसलिए यह मार्च निकाला जा रहा है.



किसानों के हक की आवाज उठाते रहेंगे- माकपा विधायक जेपी गावित





इस मार्च का नेतृत्व माकपा के पूर्व विधायक जेपी गावित कर रहे हैं. मार्च में शामिल किसान अपने हाथ में माकपा का झंडा और  तख्तियां थामे हुए हैं, जिनपर लिखा हुआ है कि प्याज के लिए एमएसपी दो. पूर्व विधायक गावित ने कहा कि भले ही हमारी सरकार केंद्र और राज्य में नहीं है, लेकिन हम लोग किसानों के हक के लिए आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे आम जनता को परेशानी हो.


सीएम-डिप्टी सीएम के साथ किसानों की बैठक आज
आज इन प्रदर्शनकारियों की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक है. इस बैठक में कई मंत्री व सचिव भी हिस्सा लेंगे. हालांकि किसानों का कहना है कि यदि बैठक में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा. 


कौड़ियों के भाव बिक रही प्याज
प्याज के दामों में गिरावट किसानों के लिए समस्या बनी हुई है. प्याज किसानों को उनका लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है. हाल ही में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें किसान परेशान होकर प्याज को सड़कों पर फेंकते या खेत में ही जोतते हुए दिखाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Sheetal Mhatre Video: शीतल म्हात्रे के वायरल वीडियो पर संजय राउत ने खड़े किये कई सवाल, कहा- 'किसी भी महिला का...'