Maharashtra Accident News: ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर रेत की बोरी गिरने से एक राहगीर की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. खडकपाडा पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 दिसंबर की शाम सात बजे तब हुई जब पनवेल के खंडा कॉलोनी निवासी धनंजय त्रिभुवन राय (31) एक निर्माण स्थल के पास सड़क से पैदल जा रहे थे. अधिकारी ने बताया, ‘‘निर्माण स्थल की लिफ्ट से रेत की बोरी फिसलकर राय के ऊपर गिर गयी. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.’’


3 करोड़ रुपये की व्हेल उल्टी बरामद 
एक अन्य मामले में एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने दो लोगों के पास से लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य की एम्बरग्रीस या व्हेल उल्टी बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है. वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक किरणकुमार कबाड़ी ने कहा कि उन्हें इनपुट मिला था कि दो व्यक्ति तस्करी का कुछ सामान बेचने के लिए उनके अधिकार क्षेत्र में एक होटल के पास पहुंचेंगे. पुलिस ने दो लोगों को तब रोका जब वे एक बोरी लेकर वहां पहुंचे. एक खोज से पता चला कि पड़ोसी तटीय रायगढ़ जिले से दोनों लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य का एम्बरग्रिस ले जा रहे थे. उन्होंने कहा, पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.


अवैध है एम्बरग्रीस को रखना?
एम्बरग्रीस, द्वारा बनाया गया स्पर्म व्हेल की पित्त नली को अक्सर "फ्लोटिंग गोल्ड" कहा जाता है क्योंकि लक्जरी परफ्यूम में इसके उपयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी भारी कीमत मिलती है. स्पर्म व्हेल को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की अनुसूची II के तहत संरक्षित किया गया है और यह भारत में एम्बरग्रीस को बेचना, स्थानांतरित करना, रखना या व्यापार करना अवैध है.


ये भी पढ़ें: MLA Sunil Kedar: कौन हैं कांग्रेस विधायक सुनील केदार, जिसे हुई पांच साल कैद की सजा और 10 लाख का लगा जुर्माना?