Maharashtra News: ठाणे (Thane) से सटे डोंबिवली (Dombivli) में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. एमआईडीसी परिसर में जर्जर पेड़ अचानक रिक्शा पर गिर गया. हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गई. दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. मृतक की पहचान नाम रामदिन लोद के रूप में हुई है. रिक्शा चालक सवारी का इंतजार कर था. अचानक रिक्शा जर्जर और पुराने पेड़ की चपेट में आ गया. रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग मौके पर आनन फानन पहुंचे. तब तक रामदिन दम तोड़ चुका था.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फुटेज में जर्जर पेड़ को रिक्शा पर गिरते देखा जा सकता है. प्रत्यक्षदर्शी विनोद दुबे ने बताया, “ पेड़ काफी समय से खतरनाक स्थिति में था. इलाके के लोगों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई. पेड़ को काटने की कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि अनहोनी को टाला जा सकता था. अधिकारियों की लापरवाही से लोग आक्रोशित हैं. उन्होंने घटना पर गहरी नाराजगी जताई. लोगों ने बताया कि इलाके में कई पेड़ कभी भी भरभराकर गिर सकते हैं. हादसे को रोकने के लिए जिला प्रशासन गंभीर नहीं है.
निगम के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
लोगों ने नगर निगम और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. पेड़ों की समय रहते छंटाई या कटाई क्यों नहीं की गई? क्या प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार था? पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन के स्तर पर आश्वासन मिला है कि अन्य खतरनाक पेड़ों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी. सवाल उठता है कि रामदिन लोद जैसे निर्दोष नागरिक की जान लौट पाएगी?
ये भी पढ़ें-
'बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करना इनकी घोषित नीति', संजय निरुपम का कांग्रेस पर हमला