Sanjay Nirupam on Congress: शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा उठाया और साथ ही कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. संजय निरुपम ने कहा, ''महाराष्ट्र कांग्रेस सैफ अली खान पर हमला करनेवाले बांग्लादेशी के समर्थन में खड़ी हो गई है.''
संजय निरुपम ने कहा, ''पार्टी के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाकर इस केस की चल रही छानबीन पर सवाल उठाया है और कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठिये को मुंबई पुलिस नाहक फंसा रही है. यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में निकली है. यह उनकी घोषित नीति है.दरअसल भारत में बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या की जड़ में यही नीति है.''
आपराधिक गतिविधि करते हैं बांग्लादेशी नागरिक - संजय निरुपम
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, ''तृणमूल कांग्रेस से लेकर वामपंथी और कांग्रेस तक, ये सारे सेकुलरिज्म के नाम पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कभी सख्ती नहीं बरती. बल्कि तृणमूल वाले तो वोट बैंक बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को बढ़ावा देते है. इसका ख़ामियाज़ा भोग रहे हैं दिल्ली-मुंबई के लोग. इनके खिलाफ राज्य सरकारों को बिना किसी उदारता के सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए और इन्हें बांग्लादेश तक खदेड़ना चाहिए. क्योंकि ये बांग्लादेशी मजदूरी के लिए आते हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हैं.''
सैफ अली खान के डिस्चार्ज होने पर यह बोले थे संजय निरुपम
इससे पहले संजय निरुपम ने सैफ अली खान के अस्पताल से बाहर आने के वीडियो पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था, ''वीडियो ने सवाल पैदा किया है. हम सैफ अली खान के परिवार के खिलाफ नहीं है. डॉक्टर ने कहा कि 2.5 इंच के चाकू का टुकड़ा सैफ अली खान की पीठ में लगा था . ऑटो ड्राइवर ने कहा कि सैफ के शरीर से काफी खून निकल रहा था. डॉक्टर ने कहा छह घंटे सर्जरी चली. यह कैसे संभव है कि एक व्यक्ति इतना सबकुछ झेलने के बाद इतनी फिट हालत में चार दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाए.''
ये भी पढ़ें- शरद पवार ने राजनीति से संन्यास लेने से किया इनकार, सुप्रिया सुले बोलीं, 'ऐसा करके उन्होंने...'