Sanjay Nirupam On Congress: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का मसला उठाते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस फिल्म अभिनेता पर हमला करने वाले बांग्लादेशी का समर्थन कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि आम लोग कांग्रेस की इसी नीति का खामियाजा भुगत रहे हैं.

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''महाराष्ट्र कांग्रेस सैफ अली खान पर हमला करनेवाले बांग्लादेशी के समर्थन में खड़ी हो गई है. पार्टी के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाकर इस केस की चल रही छानबीन पर सवाल उठाया है और कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठिये को मुंबई पुलिस नाहक फंसा रही है.''

संजय निरुपम का बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर कांग्रेस पर हमला

उन्होंने आगे लिखा, ''यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में निकली है. यह उनकी घोषित नीति है. दरअसल भारत में बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या की जड़ में यही नीति है. तृणमूल कांग्रेस से लेकर वामपंथी और कांग्रेस तक, ये सारे सेकुलरिज्म के नाम पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कभी सख्ती नहीं बरती.'' 

संजय निरुपम ने टीएमसी को भी घेरा

शिंदे गुट के नेता ने आगे कहा, ''तृणमूल कांग्रेस वाले तो वोट बैंक बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को बढ़ावा देते हैं. इसका खामियाजा दिल्ली-मुंबई के लोग भोग रहे हैं. इनके खिलाफ राज्य सरकारों को बिना किसी उदारता के सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और इन्हें बांग्लादेश तक खदेड़ना चाहिए. क्योंकि ये बांग्लादेशी मजदूरी के लिए आते हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हैं.''

संजय निरुपम ने सैफ अली की रिकवरी पर उठाए थे सवाल

इससे पहले 22 जनवरी को संजय निरुपम ने कहा था कि 16 जनवरी को सैफ अली खान के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बेहद चिंताजनक है. हम परिवार के साथ हैं. सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और बाहर वह ऐसे दिखे हैं जैसे वह शूटिंग करने के लिए फिट हैं. यह देखना आश्चर्यजनक है. उन्होंने ये भी कहा था कि जिस तरह से सैफ अली खान की रिकवरी हुई, उससे कई सवाल पैदा हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

बांग्लादेशियों के खिलाफ ठाणे पुलिस का एक्शन, अवैध तरीके से रह रहे 5 लोग गिरफ्तार