Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर खुलासों का दौर जारी है. इस बीच पीड़िता के पिता ने कहा है कि आफताब बहुत चालाक है. वो कभी सच बोलता है, तो कभी झूठ. ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में दिक्कत होगी.  पीड़िता के पिता विकास ने कहा- आफताब पिछले 5-6 महीनों में सबूत मिटा चुका है. ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी. आफताब को मौत की सजा दिए जाने तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा.


आफताब का होगा नार्को टेस्ट


श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने महसूस किया कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच बोलता है. इसलिए उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया. मुझे लगता है कि मुझे न्याय मिलने वाला है. अगर उसने अपराध किया है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए. मुझे हमेशा लगा कि वह झूठ बोल रहा है, मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस को बताया था.


श्रद्धा के सिर का हिस्सा बर्फ के गोले की तरह हो गया था


सूत्रों के मुताबिक डबल डोर फ्रीज के फ्रीजर में आफताब ने श्रद्धा का सिर रखा था.  फ्रीज़ के बीच वाले हिस्से में गार्बेज बैग में पैक करके शरीर के बाकी हिस्से रखे थे. फ्रीजर में रखने से सिर का हिस्सा बेहद टाइट बर्फ के गोले की तरफ हो गया था.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफ़ताब हर बार नए सिम से एप पर एकाउंट बनाता और फ़्रेंडशिप के जरिये लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें कमरे पर बुलाता था. सूत्रों के मुताबिक आफ़ताब अब तक 15-20 लड़कियों से दोस्ती की बात कबूल कर चुका है. जिनमें से अधिकतर उसके घर आ चुकी थीं. हालांकि बम्बल और टिंडर एप को लिखकर पुलिस ने ऑथेंटिक जानकारी मांगी है. इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की डिस्ट्रिक्ट पुलिस के अलावा दिआईयू, स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच भी लगी हुई है. 


इसे भी पढ़ें:


सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने लगाए ये आरोप