Maharashtra Assembly News: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानभवन में शिवसेना को दिया गया ऑफिस को सील कर दिया गया है. इस पर एक नोटिस चिपकाया गया है जिसमें लिखा गया है कि 'इस ऑफिस को शिवसेना पार्टी के आदेशानुसार बंद किया गया है' बता दें कि शिवसेना में बगावत के बाद शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में असली शिवसेना के को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में ये पार्टी का दफ्तर सील किया जाना, पार्टी पर अधिकारों की लड़ाई का एक हिस्सा माना जा रहा है.


शिवसेना के दोनों गुट ऑफिस पर कर रहे हैं दावा


बता दें कि आज विधानसभा के विशेष सत्र का पहला दिन है, जिसमें स्पीकर का चुनाव होना हैं वहीं कल सत्र के दूसरे और आखिरी दिन फ्लोर टेस्ट किया जाएगा. वहीं विधान भवन में शिवसेना के विधायक जिस दफ्तर में बैठते थे, जहां पार्टी का कामकाज होता था, उसे सील कर दिया गया है. साथ ही इस दफ्तर में काम करने वाले करीब 11 कर्मचारी हैं, जिन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शिवसेना के दोनों गुट की तरफ से इस दफ्तर पर दावा किया जा रहा है.


Maharashtra News: CM एकनाथ शिंदे को मिठाई खिलाते वायरल हुई राज्यपाल की फोटो पर शरद पवार बोले- 'बदलाव देखने को मिल रहा'


कल सरकार का होगा बहुमत परीक्षण


चार दिवसीय शिवसेना-भाजपा सरकार रविवार से यहां शुरू हो रहे विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान चार जुलाई को शक्ति परीक्षण का सामना करेगी. एक अधिकारी ने बताया कि सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद रविवार को सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के वफादार राजन साल्वी स्पीकर के चुनाव के लिए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला पहली बार के भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर से है.


Maharashtra में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने की संजय राउत ने बताई वजह, देवेंद्र फडणवीस की ली चुटकी