Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की नव नियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिठाई खिलाते हुए वायरल हुई तस्वीरों पर शरद पवार ने आज तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के जनप्रतिनिधियों से व्यवहार में ‘गुणात्मक बदलाव’ देखने को मिल रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष पवार पुणे में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह को टेलीविजन पर देखा.

दिग्गज नेता शरद पवार ने राज्यपाल पर की टिप्पणी

राज्यपाल एकनाथ शिंदे को 'पेड़ा’ खिला रहे थे और गुलदस्ता भेंट कर रहे थे. ऐसा लगता है कि राज्यापल में कुछ गुणात्मक बदलाव आया है.’’ वर्ष 2019 में महा विकास अघाडी के नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह को याद करते हुए पवार ने कहा, ‘‘मैं वहां मौजूद था. कोश्यारी ने कुछ भावी मंत्रियों द्वारा कुछ हस्तियों का नाम लेकर शपथ लेने पर आपत्ति जताई थी. यहां तक उन्होंने उस समय मुझे देखकर केवल प्रारूप के तहत ही शपथ लेने को कहा था.’’ उन्होंने कहा कि यद्यपि एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को दिवंगत बालासाहेब ठाकरे और दिवंगत आनंद दिघे का उल्लेख किया ‘लेकिन कोश्यारी ने उस समय कोई आपत्ति नहीं की.'

Maharashtra Politics: स्पीकर के चुनाव से पहले गोवा से मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, ताज होटल में विधायकों का डेरा

लोगों के साथ व्यवहार करने में रहना चाहिए तटस्थ

वयोवृद्ध नेता ने राज्यपाल और उनके कार्यालय के राज्य सरकार से संबंध पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल का फैसला हमेशा राज्यपाल के लिए बाध्यकारी होता है. एमवीए सरकार ने राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में नामित करने के लिए 12 लोगों की सूची दी थी, जिसे कभी मंजूरी नहीं दी गई. कहा गया कि राज्य में बनी नयी सरकार के साथ जल्द फैसला लेंगे.’’ पवार ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से पदभार ग्रहण करने के दौरान उनके द्वारा लिए गए फैसले के विपरीत था. राज्यपाल को विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों के साथ व्यवहार करने में तटस्थ होना चाहिए.’’ 

Maharashtra में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने की संजय राउत ने बताई वजह, देवेंद्र फडणवीस की ली चुटकी