Maharashtra News: शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए अपनी पार्टी के स्पष्ट समर्थन के लिए एक कैविएट जारी की. ऐसा माना जा रहा है कि अपने बचे हुए खेमे में और विभाजन को रोकने का ये एक प्रयास है.


राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा कि हमने कल अपनी बैठक में द्रौपदी मुर्मू पर चर्चा की. द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का मतलब भाजपा का समर्थन करना नहीं है. उन्होंने कहा कि शिवसेना की स्थिति पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्णय करने के बाद 48 घंटों में स्पष्ट हो जाएगी.


उद्धव ठाकरे से मिल सकती हैं द्रौपदी मुर्मू


रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि जब शिवसेना के आधिकारिक समर्थन के बाद द्रौपदी मुर्मू उद्धव ठाकरे से उनके मुंबई आवास मातोश्री में मिल सकती हैं, जब वह गुरुवार को शहर का दौरा करेंगी. विपक्ष के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पर राउत ने कहा कि शिवसेना के उनके साथ अच्छे संबंध थे, लेकिन पार्टी 'दबाव में' काम नहीं करेंगी. राउत ने कहा, "विपक्ष को जिंदा रहना चाहिए. यशवंत सिन्हा के प्रति भी हमारी सद्भावना है. इससे पहले, हमने प्रतिभा पाटिल (जो कि एनडीए उम्मीदवार नहीं थीं) का समर्थन किया था. हमने प्रणब मुखर्जी का भी समर्थन किया था. शिवसेना दबाव में निर्णय नहीं लेती है."


Maharashtra Rains: भारी बारिश के कारण राज ठाकरे ने रद्द की रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र


इस तारीख को होगा राष्ट्रपति का चुनाव


इस बीच शिवसेना के एक पदाधिकारी ने बताया कि कई सांसदों ने कल ठाकरे से द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने को कहा था. बकौल हिंदुस्तान टाइम्स, रिपोर्टों से पता चलता है कि वे शिंदे और भाजपा के साथ संबंध स्थापित करने के लिए वे मुर्मू का समर्थन करना चाहते हैं. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे और मतगणना 21 जुलाई को होगी. नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को शपथ लेनी होगी.


Maharashtra Rains: महाराष्ट्र के 5 जिलों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, इस तारीख तक है चेतावनी