Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह सरकार फ्रॉड करके, पैसा बांट कर चुनाव में जीत हासिल की है. इन्होंने वोटर लिस्ट में घोटाला करके यह चुनाव जीता है. जो लोग विकास का नारा देते हैं, वह विकास की बात करते हैं, लेकिन पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां ये लोग लव जिहाद, कन्वर्जन की बातें उछाल कर माहौल बिगाड़ने की बात करते हैं.
संजय राउत ने आगे कहा, बीजेपी को यह तय करना होगा कि लव जिहाद है या नहीं. इन लोगों ने देश का माहौल बिगाड़ दिया है. अब अच्छे-अच्छे लोगों को लगता है कि देश रहने लायक नहीं रहा है. हम देश में विकास की बात करते थे, लेकिन जो यह विचारधारा देश में बनी है यह हिंदुत्ववादी विचारधारा नहीं है, हिंदुत्व संस्कार और संस्कृति है.
हमारा समय आएगा फिर हम बताएंगे- संजय राउतउन्होंने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं. वहीं उनके मंत्री देश में कहते हैं कि जो मेरी पार्टी का सरपंच नहीं होगा उसको हम फंड नहीं देंगे. क्या यह उनके बाप का पैसा है, यह जनता का पैसा है, देश का पैसा है. जो बात हम कहते हैं कि संविधान खतरे में है, इसीलिए कहते हैं. आज तुम्हारा समय है, कल हमारा समय आएगा फिर हम बताएंगे. फिर आप सभी यह मत कहिएगा की यह क्या कर रहे हो."
PM मोदी के विदेश दौरे पर तंजपीएम मोदी के विदेश दौरे पर उन्होंने कहा, "पीएम मोदी अमेरिका गए उससे हमें क्या मिला बताइये? दो दिन बाद हमारे 400 इंडियन की फ्लाइट वापस आ रही है. उनके हाथों में हथकड़ी और बेड़ियां बांध कर भेजा जा रहा है, क्या पीएम मोदी ने रोका? अमेरिका ने टैक्स बढ़ा दिया इससे देश को क्या फायदा हुआ. इससे सिर्फ पीएम मोदी को फायदा हो रहा है."
बता दें महाराष्ट्र राज्य पुलिस महासंचालक (डीजीपी) के नेतृत्व में सीएम फडणवीस सरकार ने बनाई सात सदस्यी कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी लव जिहाद को लेकर तमाम कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर चर्चा कर एक रिपोर्ट बनाएगी और ये रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.