Sanjay Raut Statement: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा AJL और यंग इंडियन की संपत्तियों को जब्त करने पर शिवसेना (UTB) सांसद संजय राउत ने कहा, "... चुनाव चल रहे हैं... नेशनल हेराल्ड ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया है... बीजेपी में भी ऐसे कई केस हैं, लेकिन उन मामलों में संपत्ति जब्त नहीं होगी... जो लोग आपकी (बीजेपी) वॉशिंग मशीन में आए जाएंगे, उनकी संपत्ति छूट जाएगी... नेशनल हेराल्ड मामला एक राजनीतिक केस है. आप (बीजेपी) हमारी आवाज दबाना चाहते हो लेकिन ये आसान नहीं है... ब्रिटिश काल में भी ऐसा होता था...''


संजय राउत का चंद्रशेखर बावनकुले पर हमला
संजय राउत अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं. शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर मकाऊ के एक कैसिनो में जुआ खेलते हुए साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने इस आरोप के जवाब में सोशल मीडिया पर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें उनके हाथ में एक गिलास देखा जा सकता है. बीजेपी ने इस तस्वीर के साथ पूछा है कि ‘‘प्रदेश के पूर्व मंत्री किस ब्रांड की व्हिस्की पी रहे हैं?’’


वर्ल्ड कप में कपिल देव को नहीं बुलाने पर राउत का हमला
राउत ने बीते सोमवार को आरोप लगाया कि महान क्रिकेटर कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच के लिए जानबूझकर आमंत्रित नहीं किया गया था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह सुर्खियों में नहीं आएं, जिसमें कुछ नेताओं ने भाग लिया था. राउत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता को भुनाते हुए राजनीतिक लाभ लेने की योजना बनाई थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी क्योंकि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हार गया.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena MLAs Case: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में उद्धव गुट के नेता से क्या-क्या सवाल-जवाब किया गया? जानिए