Maharashtra Politics: दिल्ली के संविधान क्लब में आज (3 जून) इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने महत्वपूर्ण बयान दिए. उन्होंने संसद के विशेष सत्र, सलमान खुर्शीद के सोशल मीडिया पोस्ट और जी7 सम्मेलन में भारत के शामिल न होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया कि आज संसद के विशेष सत्र को लेकर एक मसौदे पर चर्चा के लिए बैठक हो रही है. हमारी पार्टी पहले ही इस ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर कर चुकी है. अगर विपक्ष विशेष सत्र की मांग कर रहा है तो यह होना चाहिए, जो होगा हम आपके साथ रहेंगे." बता दें कि इस बैठक में कई विपक्षी दलों के नेता उपस्थित रहे और केंद्र सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग पर सहमति जताई गई.

सलमान खुर्शीद के ट्वीट पर भी दी प्रतिक्रियासंजय राउत ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "आप जब विदेश जाते हैं तो देश के प्रतिनिधि बनकर जाते हैं, किसी पार्टी के नहीं. कोई भी देशभक्ति का मानक यह तय नहीं कर सकता कि आप अनुच्छेद 370 का समर्थन करते हैं या विरोध." 

सच बोलने पर मुझे राष्ट्र विरोधी कहा जाता है- संजय राउतऑल पार्टी डेलीगेशन को लेकर पूछे गए सवाल पर राउत ने पीटीआई से कहा, "अगर मैं सच्चाई बोलने की कोशिश करता हूं तो मुझे राष्ट्र विरोधी कहा जाता है, लेकिन सच्चाई तो बोली जानी चाहिए. हमारे प्रतिनिधिमंडल कई ऐसे देशों में गए जहां भारत के साथ कोई औपचारिक रिश्ते नहीं थे. मुझे पता चला कि हमारे एक सदस्य ने एक कार्यक्रम में गाना गाया, क्या उसमें कोई गंभीरता थी?" 

आगामी G7 सम्मेलन पर क्या बोले संजय राउत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा में होने वाले आगामी G7 सम्मेलन में शामिल न होने की खबरों पर भी राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "इसका जवाब प्रधानमंत्री और उनके समर्थकों को देना चाहिए. वो विश्व गुरु हैं, जगत गुरु हैं, तो अगर उन्हें नहीं बुलाया गया है तो उनके भगतगण जवाब दें. क्या भारत की साख गिर गई है? क्या अब कोई पीएम को पूछता नहीं? हमें दुख हुआ और यह भारत का अपमान है कि हमारे देश को आमंत्रण नहीं मिला. विदेश मंत्री जयशंकर जी को इसका जवाब देना चाहिए."