Shaina NC on Sanjay Raut: शिवसेना (UBT) गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के हालिया पोस्ट को लेकर सियासी हलकों में एक बार फिर से विवाद गहराता नजर आ रहा है. संजय राउत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता शाइना एनसी (Shaina NC) ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि संजय राउत मानसिक संतुलन खो चुके हैं और बार-बार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.

शाइना एनसी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को जबाव देते हुए सवाल किया, "संजय राउत हैं कौन? उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वो बार बार बयानबाजी करते हैं. कभी कहते हैं कि प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. कौन हैं वो प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगने वाले जब वे देश की 140 करोड़ जनता के विश्वास से चुने गए हैं?"

जनता को PM मोदी पर भरोसा है- शाइनाउन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ चुना है और यह विश्वास उनके काम के आधार पर है — चाहे वह ऑपरेशन सिंदूर 1 हो या ऑपरेशन सिंदूर 2. हमें विश्वास है पीएम वहीं निर्णय लेंगे और उसी जंग में जाएंगे जहां सच्चाई की जीत है और वो सच्चाई भारत ने आज स्पष्ट कर दिया है."

हम किसी 'एक्ट ऑफ वॉर' में नहीं जा रहे- शाइनाशाइना एनसी ने कहा कि 'हम किसी भा तहर के 'एक्ट ऑफ टेरर' (Act of Terror) या 'एक्ट ऑफ वॉर' (Act of War) में नहीं जारहे हैं. हमने जब सीजफायर का उल्लंघन हुआ तो मान्य भी किया और पाकिस्तान का आतंकी चेहरा पूरी दुनिया ने देखा है.'

संजय राउत ने की थी PM मोदी से इस्तीफे की मांगगौरतलब है कि संजय राउत ने हाल ही में एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की थी, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिंदे गुट की शिवसेना के नेताओं में आक्रोश देखा गया. इससे पहले भी राउत अपने बयानों को लेकर कई बार विवादों में रह चुके हैं.