Uddhav Thackeray on Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मेरी लगातार आलोचना होती रही कि मैं घर पर बैठा हूं. हां, मैं घर पर बैठा था लेकिन मैंने किसी का घर नहीं तोड़ा.' अब उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चुनौती दी है. यवतमाल दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की जमकर आलोचना की. अमरावती में उद्धव ठाकरे ने एक रैली भी की. उस सभा में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोला है.


उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
ठाकरे ने कहा, “इतने समय तक घर पर बैठने के लिए मेरी आलोचना की जाती है. आप (बीजेपी) चोर हैं. मुझे कुछ भी कहो लेकिन मैंने घर पर काम किया. कहां पुलिस तैनात की जा रही है, कहां शिक्षकों को बिना काम के तैनात किया जा रहा है. यह कहते हुए उद्धव ठाकरे ने 'सरकार आपके द्वार' अभियान की भी आलोचना की है.


लगाए ये आरोप
ठाकरे ने कहा, मैंने सुना है आप विधायक खरीद रहे हैं. आपको किसी को खरीदने की जरूरत नहीं है, आपको वोट खरीदने की जरूरत नहीं है. लेकिन करने को कोई काम नहीं है, सिर्फ ये-वो करना है और ये काम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी कर रही है.' ठाकरे ने पूछा, बीजेपी पर दूसरी पार्टियों को तोड़ने की नौबत क्यों आ गई है? सबसे पहले शिवसेना तोड़ दिया, चुरा लिया. अब एनसीपी टूट गई. बीजेपी ने सत्ता का सुख तो भोग लिया है, लेकिन उसमें आत्मविश्वास की कमी है.


जांच एजेंसियों को लेकर क्या कहा?
विरोधियों को परेशान करने के लिए ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस की ओर से नोटिस जारी किए जा रहे हैं. आज अमरावती शिवसेना का गढ़ है. इसी तरह महाराष्ट्र भी शिवसेना का गढ़ है. उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा, जब आपको कोई नहीं जानता था, तब शिवसेना प्रमुख के आशीर्वाद के कारण उन्होंने आपको अपने कंधों पर उठाया. हमारे कंधों पर बड़े हुए और आज हमें खत्म करने निकले हैं? क्या यही है आपका हिंदुत्व? ऐसा सवाल भी उद्धव ठाकरे ने पूछा है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने फाड़े सांसद नवनीत राणा के पोस्टर, इसके बाद जो हुआ...