Maharashtra Politics: मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तीसरे इंजन को भूलते नजर आए. क्योंकि उन्होंने अपने भाषण के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि ये डबल इंजन की सरकार है. लिहाजा, मुख्यमंत्री के इस बयान से राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा है, 'आपको किस्मत एक बार मिलती है और दोबारा नहीं मिलती.'
क्या बोले सीएम शिंदे?एबीपी माझा के अनुसार, मुंबई में अल्पसंख्यकों के लिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी उद्धव ठाकरे की आलोचना का जवाब दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए कहा है कि 'हम महाराष्ट्र को आगे ले जा रहे हैं, हम महाराष्ट्र के हित में फैसले ले रहे हैं.'
मुख्यमंत्री शिंदे ने एकबार फिर कांग्रेस की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को लगता है कि मुस्लिम समुदाय हमेशा गरीब बना रहे.' उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, जो लोग देना चाहते हैं उन्हें बिना देर किए देना चाहिए और हमारी सरकार लेने वालों की नहीं बल्कि देने वाली सरकार है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मुसलमान शिवसेना से दूर नहीं रहेगा, इसलिए कांग्रेस गलत भ्रम फैला रही है.'
मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे के बारे में बोलते हुए कहा, 'पिछली सरकार सदन में बैठी थी, हमने उन्हें बाहर कर दिया है.' अब किसी की कमर की बेल्ट खुल गई है तो किसी की गर्दन की बेल्ट. यह कहते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने ठाकरे और ठाकरे समूह के नेताओं पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री शिंदे ने यह भी कहा कि मैं कल भी एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था और आज मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं.
मुख्यमंत्री शिंदे ने भी वहां मौजूद सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार बनने के बाद यह पहली बार है कि अल्पसंख्यकों का जमावड़ा हो रहा है. 'यह सरकार बाला साहेब के विचारों पर आधारित सरकार है.' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिंदे ने सरकार के कार्यों की सराहना भी की. इस मौके पर उन्होंने समृद्धि हाईवे और मेट्रो कार्यों के उद्घाटन का भी जिक्र किया.