Sharad Pawar Statement: महाराष्ट्र में तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है, अब दो फेज का चुनाव बाकी है. लोकसभा चुनाव के बीच हर पार्टी और उससे जुड़े नेता जीत का दावा कर रहे हैं. चौथे चरण के चुनाव प्रचार के बीच शरद पवार का एक बड़ा बयान सामने आया है. पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.


क्या बोले शरद पवार?
शरद पवार ने कहा, "देश में पहले, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान प्रधानमंत्री मोदी को परेशान करने वाला है. नरेंद्र मोदी के सुर बदल गए हैं. उन्होंने मुस्लिम समुदाय का खुलकर जिक्र किया. उन्होंने सोचा होगा कि अब केवल कट्टर सोच ही उनकी मदद कर सकती है. मेरा मानना ​​है कि बीजेपी नेताओं को यह अहसास हो रहा होगा कि जैसे-जैसे चुनाव का दौर जारी है, उनकी स्थिति संकट में जा रही है."


शरद पवार ने आगे कहा कि, "पांच साल पहले लोकसभा चुनाव में विपक्ष को छह सीटें, कांग्रेस को एक, एनसीपी को चार और एमआईएम को एक सीट मिली थी. अब ऐसा लग रहा है कि हमारे लोगों की संख्या 30 से 35 हो जायेगी. लोग बदलाव चाहते हैं. कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को लोगों का समर्थन मिल रहा है." इस मौके पर शरद पवार ने 17 मई को मुंबई में राज ठाकरे और नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली मुलाकात पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि "मोदी को किसी की मदद की जरूरत है. शरद पवार ने कहा, यह मोदी के आत्मविश्वास को दर्शाता है."


अजित पवार ने शरद पवार गुट के नेताओं से कहा कि हम शरद पवार को मीटिंग करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसपर शरद पवार ने उन्हें जवाब दिया कि "मुझे कोई परेशान नहीं कर रहा है. हर कोई मेरे साथ प्यार से पेश आता है. शरद पवार ने कहा कि हम सभी कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं."


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए उद्धव गुट ने कसी कमर, उम्मीदवारों की रेस में ये नाम सबसे आगे