Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए उद्धव गुट की शिवसेना ने अपनी कमर कस ली है. उद्धव ठाकरे जल्द ही मुंबई और कोंकण स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं. मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनिल परब और वरुण सरदेसाई के नाम पर विचार किया जा रहा है.

ABP माझा के अनुसार, कोंकण स्नातक और नासिक शिक्षक के साथ-साथ मुंबई स्नातक और शिक्षक के चार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव 10 जून को होंगे. इसलिए 22 मई नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख होगी. इसके लिए शिवसेना उद्धव गुट ने शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तैयारी शुरू कर दी है. 

अनिल परब को मिलेगा मौका?विलास पोटनीस मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में विधायक के रूप में कार्यरत हैं. लेकिन अब उनकी जगह विधान परिषद विधायक अनिल परब को मुंबई ग्रेजुएट कांस्टीट्यूएंसी चुनाव में शिवसेना ठाकरे ग्रुप की ओर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. 

क्या वरुण सरदेसाई को भी मिलेगा मौका? मुंबई ग्रेजुएट कांस्टीट्यूएंसी से उम्मीदवारी के लिए अनिल परब का नाम ज्यादा चर्चा में है. इसके साथ ही मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उद्धव गुट के युवा नेता सचिव वरुण सरदेसाई के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से रायगढ़ के सह संपर्क प्रमुख और अनंत गीता के विश्वासपात्र किशोर जैन के नाम पर मुहर लग सकती है.

किसका कार्यकाल हो रहा खत्म?विलास विनायक पोटनिस - मुंबई ग्रेजुएट (ठाकरे ग्रुप)निरंजन वसंत डावखरे - कोंकण ग्रेजुएट (बीजेपी)किशोर भीकाजी दराडे - नासिक शिक्षक (उद्धव गुट)कपिल हरिश्चंद्र पाटिल - मुंबई शिक्षक (लोक भारती)

कब है वोटिंग और काउंटिंग? विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा. विधान परिषद के कुल सदस्यों में से 7 सदस्य शिक्षक होते हैं और 7 सदस्य स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने जाते हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की कुल चार रिक्त सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी. इस कार्यक्रम के मुताबिक 10 जून को मतदान और 13 जून को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अमोल कीर्तिकर के लिए चुनाव प्रचार कर रहा 1993 बम धमाके का आरोपी? बीजेपी का बड़ा दावा