Sharad Pawar on Sanjay Raut: 11 फरवरी को शरद पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया था. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार दिया था. ये बात उद्धव ठाकरे की पार्टी को पसंद नहीं आई. संजय राउत ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. अब एनसीपी के संस्थापक ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
संजय राउत पर शरद पवार का पलटवार
संजय राउत की आपत्ति पर शरद पवार ने पलटवार करते हुए कहा, "अब मुझे किसकी परमिशन लेनी चाहिए और नहीं लेनी चाहिए, अब मुझे पूछना पड़ेगा क्या? अगर इसकी जरूरत है तो मैं अगली बार जरूर इसकी परमिशन लूंगा."
संजय राउत ने क्या कहा था?
संजय राउत ने कहा था, "राजनीति में कुछ चीजों से बचना चाहिए. शरद पवार ने एकनाथ शिंदे का नहीं बल्कि अमित शाह का सम्मान किया. हम जिसे महाराष्ट्र का दुश्मन मानते हैं उन्हें ऐसे सम्मान देना महाराष्ट्र के लिए झटका है." डिप्टी सीएम शिंदे ने भी संजय राउत पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था, "एक मराठी को दूसरे मराठी के हाथों सम्मान मिल रहा है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?"
नीलम गोरहे के बयान पर क्या बोले शरद पवार?
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार ने ये बाते कहीं. उन्होंने शिंदे गुट की नेता नीलम गोरहे के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. नीलम गोरहे ने एक बयान में दावा किया उद्धव ठाकरे की पार्टी में दो मर्सिडीज के बदले पद मिलता था. इस पर शरद पवार ने कहा, "नीलम गोरहे को उद्धव ठाकरे के बारे में बयान देने की कोई जरूरत नहीं थी. नीलम गोरहे खुद चार बार विधायक बनी हैं. नीलम गोरहे कई पार्टीयों मे जाकर आई हैं इसलिए उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था."
एकनाथ शिंदे को एक और झटका! CM देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले ने बढ़ाई सियासी हलचल