Arvind Kejriwal Arrest by ED: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में आप कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच उनकी गिरफ्तारी पर शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. शरद पवार ने कहा, लोकतंत्र का गला दबाने का काम हो रहा है. किसी राज्य के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना उचित नहीं. केजरीवाल के साथ हम पूरी ताकत से खड़े रहेंगे. केजरीवाल की गिरफ्तारी का मैं निषेध करता हूं. चुनाव को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है.


क्या बोले शरद पवार?
शरद पवार ने कहा कि, 'ED और CBI का दुरुपयोग किया जा रहा ऐसा दिख रहा है. ⁠⁠अरविंद केजरीवाल को अब गिरफ्तार किया गया. पॉलिसी बनाने का अधिकार राज्य और मंत्री मण्डल को होता है. ⁠पहले मंत्री मनीष सिसोधिया को, राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया अब सीएम को ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच शरद पवार ने निष्पक्ष ⁠चुनाव को लेकर भी सवाल उठाए.'


पवार ने दिल्ली विधानसभा के संदर्भ में कहा कि, '⁠चुनाव में केजरीवाल को जेल में भेजा अब बीजेपी को 2 सीट भी नहीं मिलेगी. ⁠एक प्रकार का दहशत तैयार किया जा रहा है. ⁠जनता सामूहिक तौर पर बीजेपी को सबक सिखाएगी. ⁠अरविंद केजरीवाल के साथ मैं मजबूती से मैं खड़ा हूं. 'इंडिया' गठबंधन के सभी दल अरविंद केजरीवाल के साथ हैं. ⁠चुनाव को ध्यान में रख कर अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई की गई है.'


MVA सीट शेयरिंग पर शरद पवार ने कहा, सीट शेयरिंग पर सिर्फ मेरे फैसले से नहीं सबको विश्वास में लेकर निर्णय लिया जाएगा. MNS के NDA में एंट्री पर उन्होंने कहा, राज ठाकरे अगर एक दो सीट पर लड़ते है तो उससे बहुत ज्यादा प्रभाव या अंतर नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें: Ajit Pawar: अजित पवार की 'बुआ' सरोज पाटिल का बड़ा दावा, 'एनसीपी बंट गई है लेकिन...'