Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर आप कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. बीती रात मुंबई के बेलार्ड इस्टेट पर स्थित ED कार्यालय के पास प्रदर्शन करने के मामले में मुंबई पुलिस ने 10 आप नेताओं को हिरासत में लिया है. इन नेताओं के नाम पायस वर्गीस, रूबेन मैस्करेनहास, मनु पिल्लई, सुरेश आचार्य, आदित्य पॉल, साजिद खान वहीद खान, सुंदर पद्ममुख, अतानु मुखर्जी, सुधेश पटेल हैं.


आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ गुरूवार देर रात प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई पुलिस ने मारपीट की. ‘आप’ की महाराष्ट्र इकाई की अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई और महिलाओं को रात में हिरासत में लिया गया.


उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज पुलिस ने ऐसी बर्बरता की जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती.  मोदी की ईडी द्वारा गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ‘आप’ की मुंबई इकाई के कार्यकर्ताओं को घसीटा गया, पीटा गया और घूंसे तक मारे गए.’’ प्रवर्तन निदेशालय ने आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गुरूवार रात को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें एजेंसी मुख्यालय ले जाया गया.


क्या है पूरा मामला?
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गुरूवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा केजरीवाल को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. अधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के शीघ्र बाद, ईडी की एक टीम उनके आवास पर पहुंची और तलाशी ली. इसके बाद, केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.


ये भी पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर शरद पवार बोले- 'ये दिखाता है कि...'