Sharad Pawar on Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के चीफ शरद पवार ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.


शरद पवार ने कहा, "विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के बदले की भावना से किए जा रहे दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं, खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हों. यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि बीजेपी सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ 'इंडिया' गठबंधन एकजुट है."






सुप्रिया सुले ने भी दिया समर्थन


वहीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल के साथ एकजुटता से खड़ी हूं. विपक्ष की आवाज को दबाने और बड़े पैमाने पर मतदाताओं को कमजोर करने के लिए बीजेपी सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा यह एक और राजनीतिक रूप से प्रेरित गिरफ्तारी है.''


अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. आप ने साफ कर दिया है कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे. वो जेल से ही सरकार चलाएंगे.


आप ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हालांकि कब सुनवाई होगी, इसपर तस्वीर साफ नहीं हुई है.


Congress Candidates List: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 7 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, किन्हें मिला टिकट?