Maharashtra Politics: एनसीपी नेता शरद पवार के नेतृत्व में एक बैठक हुई. इस दौरान पवार ने पार्टी नेताओं और विधायकों को नसीहत और कई निर्देश दिए गए हैं. महाराष्ट्र में एनसीपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार ने एनसीपी नेताओं के साथ एक बैठक भी की. पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के सभी प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में एनसीपी की बैठक हुई.


इस अवसर पर शरद पवार ने राज्य और देश में हो रही घटनाओं की पृष्ठभूमि में पार्टी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और साथ ही कुछ सुझाव भी दिए. शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी को मजबूत रखने की भी बात कही.


बैठक में हुआ क्या?
शरद पवार ने इस बैठक में नेताओं से कहा है, महाविकास अघाड़ी को लोकसभा-विधानसभा का चुनाव लड़ना है. जनता की राय भाजपा के खिलाफ है. कर्नाटक ने बीजेपी के साथ जाने वाली पार्टी को वोट नहीं दिया. एक तस्वीर महाराष्ट्र में भी है. साथ ही जिस विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी दूसरे नंबर पर है, वहां नेताओं को विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर महाराष्ट्र को एकनाथ खडसे, कोंकण सुनील तटकरे और ठाणे पालघर जितेंद्र आव्हाड को सौंपा गया है.


एनसीपी ने ट्विट कर दी जानकारी
इस मामले में एनसीपी की तरफ से एक ट्विट भी किया गया है. एनसीपी ने ट्विट में लिखा है, 'पार्टी की कोर कमेटी की बैठक मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष माननीय शरद पवार की अध्यक्षता में सभी प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. आदरणीय पवार ने राज्य और देश में हो रही घटनाओं की पृष्ठभूमि में पार्टी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की.'


ये भी पढ़ें: Trimbakeshwar Temple: महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के बाहर लगा नया बोर्ड! प्रवेश से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर