Maharashtra Politics: आम आदमी पार्टी (AAP) ने महाराष्ट्र में मौजूदा राज्य समिति और वर्तमान संगठन की क्षेत्रीय समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है कि नई समितियों की घोषणा जल्द की जाएगी. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल रहीं प्रीति शर्मा मेनन ने इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए तत्पर हैं. मेनन ने साफ किया कि मुंबई प्रदेश कमेटी को भंग नहीं किया गया है और वो काम कर रही है.


इस बीच आप की मुंबई इकाई ने ट्वीट करते हुए कहा, "आप महाराष्ट्र में आगामी सभी चुनाव मजबूती के साथ लड़ने जा रही है. आज मुंबई क्षेत्र की समितियों को छोड़कर महाराष्ट्र में सभी स्तरीय समितियों को भंग करने की घोषणा की. यह फैसला महाराष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाएगा और हम इसका स्वागत करते हैं."


Maharashtra: 16 विधायक अयोग्य करार दिए गए तो क्या गिर जाएगी महाराष्ट्र की सरकार? पढ़ें- सीटों का गणित


गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की नजर संगठन के विस्तार पर है. दिल्ली और पंजाब में पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. हाल के एमसीडी चुनावों में पार्टी ने बीजेपी को हराया. वहीं, जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की. पार्टी को लगातार मिल रही सफलता को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व भी उत्साह में हैं. 


आम आदमी पार्टी की नजर इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी है. इस दिशा में पार्टी ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. दिल्ली और पंजाब से बाहर पार्टी अपने जड़े जमाने में जुट गई है. महाराष्ट्र में साल 2024 में विधानसभा चुनाव  होने हैं. वहीं 2024 में ही लोकसभा चुनाव भी होने हैं. बीएमसी चुनाव का भी एलान होना बाकी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में संगठन पर नए सिरे से काम करेगी.