Ajit Pawar on Eknath Khadse: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) के सदस्य एकनाथ खडगे ने दावा किया है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के एक करीबी ने उनसे उनके धड़े में शामिल होने को कहा, लेकिन खडसे ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. खडसे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे अजित पवार की ओर से एनसीपी नेता और विधान पार्षद अमोल मिटकरी (Amol Mitkari) ने फोन किया और उनके धड़े में शामिल होने को कहा. मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया कि मैं शरद पवार का वफादार हूं. मैं उनका साथ नहीं छोड़ूंगा.’’


क्या बोले गिरीश महाजन?
पूर्व मंत्री खडसे ने 40 साल तक बीजेपी के साथ रहने के बाद 2020 में पार्टी छोड़ दी थी. एनसीपी में शामिल होने के बाद वह महाराष्ट्र विधान परिषद में निर्वाचित हुए. जलगांव जिले से खडसे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने इस मामले पर कहा, ‘‘मुझे यह पता चला कि खडसे अजित पवार धड़े में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेरी उन्हें सलाह है कि वह शरद पवार को नहीं छोड़ें. उन्हें वरिष्ठ पवार (शरद पवार) के साथ ही रहना चाहिए.’’


अजित पवार और आठ अन्य विधायक इस साल जुलाई में शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे. एनसीपी के दोनों धड़ों का कहना है कि उनकी पार्टी टूटी नहीं है और वे ही असल एनसीपी हैं.


कौन हैं एकनाथ खडसे?
एकनाथ खडसे का जन्म 2 सितंबर 1952 में हुआ था, वो एक राजनीतिज्ञ और महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता हैं. वह 2019 तक लगातार छह बार मुक्ताईनगर निर्वाचन क्षेत्र (Muktainagar Constituency) से महाराष्ट्र विधान सभा (Maharashtra Legislative Assembly) के सदस्य थे. वह 1987 से अक्टूबर 2020 में अपने इस्तीफे तक बीजेपी (BJP) के सदस्य थे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: कल्याण का अगला सासंद कौन होगा, बीजेपी नेता रविंद्र चव्हाण ने किया नाम का खुलासा