Nagpur News: नागपुर बाढ़ की स्थिति पर ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे द्वारा भाजपा की आलोचना करने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रतिक्रिया दी है. अहमदनगर में बावनकुले ने कहा कि जो लोग मुंबई नहीं संभाल सकते, उन्हें नागपुर के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.


आदित्य ठाकरे की आलोचना
शनिवार (23 सितंबर) को नागपुर में भारी बारिश हुई. इस बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके अलावा लोगों को करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ. इसके बाद आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर नागपुर में बाढ़ के हालात पर बीजेपी की आलोचना की.


क्या बोले चंद्रशेखर बावनकुले?
चंद्रशेखर बावनकुले ने आदित्य की आलोचना का जवाब देते हुए कहा, "दो घंटे में 110 मिमी बारिश हुई है. नागपुर में बहुत अच्छी व्यवस्था है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कारण नागपुर शहर बदल गया है. लेकिन उद्धव ठाकरे, जो इस शहर में उनका योगदान शून्य है. इसमें ठाकरे और कांग्रेस के लोग भी शामिल हैं. जबकि आदित्य ठाकरे को नागपुर पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने नागपुर शहर पर एक भी रुपया खर्च नहीं किया है. बावनकुले ने कहा, हम नागपुर को देखने में सक्षम हैं. जो मुंबई को संभाल नहीं सके, उन्हें नागपुर के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.''


नागपुर में चार घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश
उपराजधानी में शुक्रवार आधी रात को बादल फटने जैसी बारिश हुई. करीब चार घंटे तक शहर में बिजली चमकती रही और गरज के साथ बारिश होती रही. महज चार घंटे में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो गई. इस बारिश के कारण नागपुर में बाढ़ आ गई और लोगों का अपने घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. कुछ इलाकों में छह फीट तक पानी था. शहर के 10 हजार से ज्यादा घरों में पानी घुस गया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Flood: नागपुर में आसमान से बरसी आफत, बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 4 की मौत, वीडियो में देखें तबाही का मंजर