शरद पवार ने साफ किया कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को गठबंधन नहीं मिला तो वो उसके साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने साफ किया कि बीजेपी की नीतियां ठीक नहीं है. ऐसे में गठबंधन का सवाल ही नहीं है. पत्रकार प्रशांत कदम को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही. शरद पवार ने कहा कि व्यक्तिगत संबंध और राजनीतिक फैसलों में अंतर होता है. 


'मोदी लहर' को खारिज कर चुके हैं शरद पवार


गौरतलब है कि शरद पवार ये दावा करते रहे हैं कि देश में अब लोग बदलाव चाहते हैं. इससे पहले कई मौकों पर उन्होंने कहा कि देश में अब 'मोदी की लहर' नहीं है. शरद पवार ने केंद्र की बीजेपी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. 


महाराष्ट्र में खत्म हो चुका है लोकसभा का चुनाव


महाराष्ट्र में शरद पवार कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के साथ चुनावी मैदान में उतरे. तीनों ही दल राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है और नेताओं को 4 जून का इंजतार है जब नतीजे आएंगे. 


महाराष्ट्र में एमवीए की जीतेगी, शरद पवार का दावा


शरद पवार महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी की जीत का दावा कर चुके हैं. उन्हें भरोसा है कि राज्य में एनडीए को जनता सबक सिखाएगी. एनडीए में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल है. शरद पवार के भतीजे अजित पवार अलग हो चुके हैं. वो मौजूदा समय में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं.


माना जाता है कि दोनों के बीच इस बार का लोकसभा चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई है. सबसे ज्यादा चर्चा बारामती लोकसभा सीट की है. इस सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में उतरीं. यहां से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं और वो भी मैदान में हैं. इस सीट पर ननद बनाम भाभी की लड़ाई ने महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ाया हुआ है.


अजित पवार गुट का बड़ा दावा, उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे इन्हें बनाना चाहती थीं CM, शरद पवार ने किया इनकार