Nana Patole On Ram Temple: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बीच राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर राम मंदिर का शुद्धिकरण करवाएंगे. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पटोले ने कहा कि शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया था, सभी शंकराचार्य राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे.


उन्होंने बुधवार (8 मई) को कहा, ''अयोध्या में उसी स्थान पर राम दरबार स्थापित किया जाएगा. वहां भगवान राम की मूर्ति नहीं, बल्कि रामलला का बाल रूप है. राम मंदिर निर्माण में नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल के खिलाफ काम किया है. हम इसे धर्म के माध्यम से करेंगे.''


कब हुई थी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा?
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी. यह अनुष्ठान दोपहर 12:15 PM से 12:45 PM के बीच संपन्न हुआ था. इस पवित्र समारोह के मुख्य यजमान भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी इसमें शामिल हुए थे. मूर्ति का निर्माण कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया था.


पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा था कि "बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए मौजूदा लोकसभा चुनावों में 400 सीटें जीते ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर "बाबरी ताला" न लगा सके." उन्होंने आगे कहा कि "वह ये सीटें इसलिए चाहते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस न लाए." प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी दावा किया कि "कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि अगर वह 400 लोकसभा सीटें जीत लेंगे तो संविधान में संशोधन कर देंगे."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शिवसेना और NCP के विभाजन से BJP को होगा फायदा? कांग्रेस नेता बोले- 'एमवीए 48 में से...'