Sanjay Raut on Raj Thackeray-Devendra Fadnavis Meeting: उद्धव ठाकरे से अलायंस की चर्चा के बीच भाई राज ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने गए और करीब एक घंटे तक बातचीत की. इसके बाद से सवाल उठने लगे कि क्या राज ठाकरे अपने भाई उद्धव ठाकरे से दगा कर अब बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं? इसपर अब उद्धव गुट की प्रतिक्रिया आई है. 

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर कहा, "कुछ लोग (देवेंद्र फडणवीस) यह सब करके बस माहौल बना रहे हैं. हालांकि, मुंबई और महाराष्ट्र में मराठी मानुस की जो दुर्गति हुई है, उसके लिए देवेंद्र फडणवीस ही जिम्मेदार हैं.

12 जून को राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने की थी मुलाकातजानकारी के लिए बता दें, हाल ही में राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (12 जून) को एक दूसरे से मुलाकात की. ताज लैंड्स एंड में दोनों नेताओं ने एक से डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की. इस बातचीत में क्या हुआ, यह तो सामने नहीं आया, लेकिन बाद में राज ठाकरे ने मनसे के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी. 

देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद राज ठाकरे की बैठकमाना जा रहा था कि इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई थी कि अगर मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करती है तो आगामी निकाय चुनाव में क्या फायदे या नुकसान हो सकते हैं? हालांकि, इस बैठक के बाद भी राज ठाकरे ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया. अभी भी सवाल यही बना हुआ है कि राज ठाकरे अपने  भाई के साथ वापस आएंगे या फिर बीजेपी के पास जाएंगे?

शरद पवार के बयान पर क्या बोले संजय राउत?एक ओर राज ठाकरे बीजेपी के साथ जाने का मन बना सकते हैं तो दूसरी ओर शरद पवार ने ऐलान किया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन कर लेंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं आएंगे. शरद पवार ने तय किया है कि बीजेपी को हराना है. इसपर अब संजय राउत ने भी जवाब दिया है. 

संजय राउत ने कहा, "शरद पवार देश के बहुत वरिष्ठ नेता हैं. अगर उन्होंने कहा है कि बीजेपी को हराना है तो ठीक ही होगा. हम उसका स्वागत करते हैं."