Sanjay Raut on Eknath Shinde: महाराष्ट्र में अब मराठी भाषा विवाद के बाद एक और मुद्दा सियासी चर्चा का विषय बन रहा है. दरअसल, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे में जय हिन्द और जय महाराष्ट्र के साथ-साथ 'जय गुजरात' का नारा लगाया, जिसके बाद उद्धव ठाकरे गुट ने उनपर जमकर निशाना साधा है.
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे का 'जय गुजरात' के जयघोष का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें 'अमित शाह की डुप्लीकेट शिवसेना' बताया और कहा कि डुप्लीकेट शिवसेना का असली चेहरा अब सामने आ गया है. बता दें, विपक्ष पहले भी यह आरोप लगाता रहा है कि महाराष्ट्र के विकास के लिए लाए गए कई प्रोजेक्ट गुजरात भेज दिए गए हैं.
दरअसल, पुणे के जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने 'जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात' का नारा लगाया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहीं मौजूद थे.
'अमित शाह की डुप्लीकेट शिवसेना'- संजय राउत
इसको लेकर संजय राउत खासा भड़के दिखे. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, "अमित शाह की डुप्लीकेट शिवसेना का असली चेहरा आज सामने आ गया! पुणे में इन महाशय (एकनाथ शिंदे) ने अमित शाह के सामने 'जय गुजरात' का नारा लगाया! अब क्या करना चाहिए?"
'महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में क्यों हैं एकनाथ शिंदे'- संजय राउत
नाराजगी जताते हुए संजय राउत ने लिखा, "ऐसे लोगों को गिनकर मारो चप्पलों से, हजार मारो और एक गिनो! ऐसा आदमी महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में कैसे रह सकता है?" इतना ही नहीं, संजय राउत ने एकनाथ शिंदे का एक और वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'शाह सेना, शाह सेना!'