Sanjay Raut targets Eknath Shinde: स्टेटस पर औरंगजेब की फोटो पोस्ट करने को लेकर कोल्हापुर में दंगे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हिंदुत्ववादी संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. संबंधितों से जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा गया है. इन्हीं सब की पृष्ठभूमि में संजय राउत ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. संजय राउत संभाजीनगर में मीडिया से बात करते हुए बोले, "शिंदे-फडणवीस सरकार के दौरान औरंगजेब की तस्वीरों को कैसे नचाया जा रहा है?" संजय राउत ने यह भी कहा कि ऐसा सवाल पूछना आपकी सरकार की नाकामी है. 


क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में, कोल्हापुर में दंगे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. संभाजीनगर में भी यही स्थिति उत्पन्न हुई थी. हिंदुत्ववादी संगठन कोल्हापुर की सड़कों पर उतर आए हैं. ऐसी तस्वीर बनाई गई है कि कुछ युवकों ने विवादित स्टेटस रखा औरंगजेब की तस्वीर पोस्ट कर दी और ये दंगा भड़क गया. मैं संभाजीनगर में बैठकर बात कर रहा हूं. हमने औरंगजेब को इसी मिट्टी में गाड़ दिया. यह वह भूमि है जहां औरंगजेब को दफनाया गया था. अगर कोई औरंगजेब के भक्त हैं और औरंगजेब की तस्वीरों के साथ नाचते हैं, तो उन्हें महाराष्ट्र में रहने का कोई अधिकार नहीं है. आज भी, हमने शिवसेना और हिंदू दिलों की धड़कन बालासाहेब ठाकरे की स्थिति को बनाए रखा है.


संजय राउत ने कहा, 'इस स्थिति को रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन पर देशद्रोह जैसे अपराध दर्ज होने चाहिए, वो हिम्मत आपको दिखानी चाहिए. अगर आप खुद को शुद्ध हिंदू कहते हैं. आपकी सरकार हिंदुत्व है. कट्टर हिन्दू. यह नहीं चलेगा, वह नहीं चलेगा, तो इस शिंदे-फडणवीस सरकार में औरंगजेब की तस्वीरों को कैसे नचाया जा रहा है? क्या यह आपकी सरकार की विफलता नहीं है? या आप यह सब कर रहे हैं? इसका उत्तर दिया जाना चाहिए. हम हिंदू धर्म को जानते हैं.'


संजय राउत ने की ये मांग
राउत ने कहा, हमारी स्थिति यह है कि इस राज्य में कोई तनाव नहीं होना चाहिए, इस राज्य में शांति होनी चाहिए, और इस राज्य में सभी जातियों और धर्मों को समान न्याय दिया जाना चाहिए. लेकिन इस राज्य में सरकार के पैरों तले रेत खिसक रही है. संजय राउत ने यह भी मांग की कि इन अपराधियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Kolhapur News: कोल्हापुर में बवाल और हिंसक झड़प के बाद कई इलाकों में तनाव, अब प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम