बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का मामला गरमाया हुआ है. इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बीजेपी को ही घेरा है. उद्धव गुट के नेता ने पीएम मोदी के लिए किए गए अपशब्दों को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP 'वोटर अधिकार यात्रा' और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. 

जब उनसे पूछा गया कि 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पीएम मोदी को गालियां दी जा रही हैं. इस पर संजय राउत ने कहा, ''कौन दे रहा है गाली? कार्यकर्ता कोई देता होगा लेकिन बीजेपी के लोग भी अंदर छोड़े होते हैं. किसी अच्छे काम को बदनाम करने के लिए, वोटर अधिकार यात्रा और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए बीजेपी वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं. महाराष्ट्र में हमारा अनुभव है. ये लोग किसी भी स्तर पर नीचे गिर सकते हैं. ये उनके ही लोग होंगे.''

'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल!

दरअसल, बिहार के दरभंगा का एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद विवाद शुरू हुआ, जिसमें 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कई कार्यकर्ता नारे लगाते और गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, उस वक्त राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे. 

गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर निशाना

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को घेरा है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सांसद राहुल गांधी में जरा भी शर्म बची है, तो उन्हें इसके लिए पीएम मोदी और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'' इसके साथ ही गृहमंत्री शाह ने राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' को 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' करार दिया.