Sanjay Raut Book Narkatala Swarg: शिवसेना (यूबीटी) के नेता, राज्यसभा सांसद और ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत की बहुप्रतीक्षित संस्मरणात्मक किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ का 17 मई 2025 को विमोचन होगा. मुंबई के रवींद्र नाट्य मंदिर, प्रभादेवी में शाम 6 बजे किताब का विमोचन किया जाएगा. ये किताब संजय राउत के अनुभवों का संग्रह है, जो उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई गिरफ्तारी और लगभग 100 दिनों के आर्थर रोड जेल में बिताए समय के दौरान संजोए.
दावा किया जा रहा है कि यह पुस्तक न केवल उनके व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करती है, बल्कि राजनीतिक दबाव, जांच एजेंसियों की भूमिका और लोकतंत्र के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर भी प्रकाश डालती है. संजय राउत ने स्पष्ट किया है कि यह पुस्तक किसी प्रकार का ‘गौप्यस्फोट’ नहीं है, बल्कि उनके जीवन के सत्य अनुभवों का वर्णन है.
उद्धव, शरद पवार और जावेद अख्तर समारोह में होंगे शामिल
इस समारोह में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर के हाथों पुस्तक का विमोचन होगा. यह पुस्तक मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में प्रकाशित की जाएगी. हिंदी और अंग्रेजी संस्करणों का विमोचन दिल्ली में किया जाएगा, जिससे यह व्यापक पाठक वर्ग तक पहुंच सके.
संजय राउत का उद्देश्य इस पुस्तक के माध्यम से उन लोगों को प्रेरित करना है जो लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं. उनका मानना है कि उनके अनुभव उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं जो अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने का साहस रखते हैं. इस प्रकाशन समारोह में भाग लेने के लिए सभी आमंत्रित हैं, खास तौर से वे जो लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थक हैं.
संजय शिरसाट का संजय राउत पर तंज
संजय शिरसाट ने संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर संजय राउत ने वाकई में कोई किताब लिखी है, तो मुझे लगता है कि सरकार को उन्हें एक और जवाब देने का मौका देना चाहिए, ताकि ‘नरक में स्वर्ग’ और ‘स्वर्ग में स्वर्ग’ जैसी दूसरी किस्त सामने आ सके.”
शिरसाट ने आगे कहा, “कुछ समय पहले संजय राउत जेल में थे. शायद वहां उन्हें कुछ अच्छे अनुभव मिले होंगे. ऐसे अनुभव उन्हें बार-बार मिलते रहें, इसके लिए उन्हें फिर से जेल जाने का मौका मिलना चाहिए. वहां के अनुभवों के आधार पर उन्हें एक और किताब लिखनी चाहिए, जिससे सभी का मनोरंजन हो सके.”
संजय राउत ने शरद पवार से की मुलाकात
राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर सद्भावना मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उन्हें अपनी पुस्तक ‘हेवन इन हेल’ के विमोचन समारोह में औपचारिक रूप से आमंत्रित किया.