Sanjay Raut on Devendra Fadnavis-Raj Thackeray: कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बीच एक गुप्त बैठक हुई थी. अब इस मुलाक़ात को लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है.
महाराष्ट्र में जल्द ही स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव होने वाले हैं, जिससे राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. खासकर मुंबई महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र, यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे फिर से एक साथ आएंगे?
इसी बीच राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की हुई गुप्त बैठक से कयास लगाए जा रहे हैं कि मनसे-शिवसेना यूबीटी युति में दरार आ सकती है.
'मुझे सब मालूम है'- संजय राउत का दावा शिवसेना के मुखपत्र सामना के ‘रोखठोक’ कॉलम में संजय राउत ने दावा किया कि उन्हें राज-फडणवीस की बैठक में क्या चर्चा हुई, इसकी पूरी जानकारी है. उन्होंने लिखा कि यह बैठक गुरुवार सुबह बांद्रा के ‘ताज होटल’ में हुई. चर्चा मराठी लोगों के भविष्य को लेकर हुई होगी, लेकिन यह एकतरफा रही होगी.
महाराष्ट्र में चल रहा मदारी का खेल'संजय राउत ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र फडणवीस सभी नेताओं को अपने इशारों पर नचाना चाहते हैं. महाराष्ट्र में हर पार्टी उनके ताल पर चल रही है. राज्य में इस समय सिर्फ मदारी का खेल चल रहा है.
BMC में 34 हजार करोड़ की कमाई का आरोपसंजय राउत ने आरोप लगाया, "बीते चार वर्षों से मुंबई महानगर पालिका पर प्रशासक का शासन है और इस दौरान कमीशनबाजी से 34,000 करोड़ रुपये कमाए गए हैं. इस पैसे में कितना हिस्सा फडणवीस और कितना मुख्यमंत्री शिंदे को गया, यह जानना जरूरी है."
उन्होंने कहा कि मुंबई को इस दौरान जमकर लूटा गया. देश में हर घंटे करीब 175 करोड़ रुपये का काला धन पैदा होता है, जिसमें मुंबई का हिस्सा सबसे ज्यादा होता है.