Sanjay Raut on Milind Deora: मुंबई में संजय राउत प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना (UBT) सांसद ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा को लेकर भी संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना (UBT) सांसद ने कहा, 'अशोक चव्हाण तो कल आए हैं, आपने 24 घंटे के अंदर उन्हें राज्यसभा का टिकट दे दिया है. वो जो पुराने कार्यकर्ता होंगे उनका स्वागत करना चाहिए. मिलिंद देवड़ा और शिवसेना का क्या संबंध है? ये जो डुप्लीकेट (नकली) शिवसेना है, डुप्लीकेट माल डुप्लीकेट शिवसेना में चला गया. ये एकनाथ शिंदे की जिंदगी की सबसे बड़ी हार है कि वो अपने उम्मीदवारों को उम्मीदवार नहीं बना सके.'


संजय राउत का पीएम मोदी पर निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना (UBT) सांसद ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला है. राउत ने कहा, 'पीएम मोदी अगर एमएसपी (MSP) की गांरटी देते हैं तो हम मानेंगें की मोदी इस देश के किसान के नेता हैं. प्रधानमंत्री मोदी किसानों की गांरटी दें. जब भी देश में संकट आता है मोदी विदेश में रहते हैं. आज किसान दिल्ली की तरफ मार्च कर रहे हैं. मोदी जी विदेश में घूम रहे हैं. सांसद संजय राउत ने आज एनसीपी विधायकों की अयोग्यता पर आने वाले फैसले को लेकर भी बड़ा बयान दिया और विधानसभा अध्यक्ष पर निशाना साधा है. राउत ने कहा, 'जो फैसला दिल्ली से आयेगा वही राहुल नार्वकर बता देगें. लोकतंत्र को बेचा जा रहा है.'


बता दें, महाराष्ट्र में आज शिवसेना से मिलिंद देवड़ा और अजित गुट की एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल और बीजेपी की तरफ से अशोक चव्हाण समेत कई उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी ने कहा है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव एकतरफा होने वाला है.


ये भी पढ़ें: NCP Political Crisis: एनसीपी विधायकों की अयोग्यता पर आज आएगा फैसला, शरद पवार को मिलेगी राहत या लगेगा झटका?