Raebareli Candidates List: कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह इसकी आधिकारिक घोषणा की है. वहीं कांग्रेस ने अमेठी संसदीय क्षेत्र से किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बीच अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत और पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम का बड़ा बयान सामने आया है.


क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना (UBT) प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं. रायबरेली गांधी परिवार की सीट रही है. इस बार स्मृति ईरानी लोकसभा नहीं जा रही है. केएल शर्मा जा रहे हैं." इस बीच संजय राउत ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मोदी जी झुठ बोलते हैं. शिवसेना के तोड़ने का काम मोदी जी ने किया है. यह चुनाव देश के लिए नहीं हो रहा है बल्कि मोदी और शाह के लिए हो रहा है. बीजेपी 200 पार नहीं करेगी देश की जनता सावधान है."






संजय राउत बोले, "वे वायनाड से चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं, लेकिन हम सबकी इच्छा थी कि गांधी परिवार से कोई उत्तर प्रदेश से लड़े, चाहे वह अमेठी हो या रायबरेली. सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को रायबरेली से लड़ने के लिए कहा है और हम इसका स्वागत करते हैं. इंदिरा गांधी के समय से ही नेहरू परिवार रायबरेली से चुनाव लड़ता रहा है. अमेठी से कोई भी जीत सकता है, केएल शर्मा गांधी परिवार के सदस्य हैं. इस बार स्मृति ईरानी लोकसभा नहीं जा रही हैं, लेकिन केएल शर्मा जा रहे हैं."


क्या बोले संजय निरुपम?
पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, "जिस अमेठी ने कांग्रेस को हमेशा अंचरा में भर-भर कर प्यार और सम्मान दिया. उस अमेठी को कांग्रेस ने भय, घृणा और तिलांजलि का पात्र बना दिया है. समझिए, चुनाव प्रचार खत्म हो गया और रिजल्ट घोषित हो गए. इस घोर उपेक्षा के राष्ट्र व्यापी परिणाम हो सकते हैं."


कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी रायबरेली सीट से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. नामांकन के दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, उद्धव गुट की नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तस्वीरें आई सामने