Nitesh Rane on Sanjay Raut: ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने औरंगजेब के मुद्दे पर बीजेपी की आलोचना की है. देवेंद्र फडणवीस को भी निशाने पर लिया. उसके बाद नितेश राणे ने आलोचना की कि संजय राउत भांडुप के देवानंद हैं. नितेश राणे ने सिंधुदुर्ग में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने संजय राउत की आलोचना की है. नितेश राणे ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की भी आलोचना की है.


नितेश राणे ने क्या कुछ कहा?
राणे ने कहा, औरंगजेब का मसला सुलझ गया, क्या महाराष्ट्र को नहीं पता कि औरंगजेब से प्यार कौन करता है? उन्हें संजय राउत कब जवाब देंगे? राणे ने कहा, 'मैंने भांडुप के देवानंद को छत्रपति संभाजी नगर में बोलते हुए सुना. मेरा उनसे एक सवाल है कि शरद पवार ने एक न्यूज चैनल पर बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं छत्रपति संभाजी नगर शहर नहीं बल्कि औरंगाबाद कहूंगा. यह बात आदरणीय शरद पवार ने कही.


संजय राउत से पूछा सवाल
राणे ने कहा, 'अब मैं संजय राउत से पूछना चाहता हूं कि क्या आपमें दम है? पवारसाहेब को बताते हुए कहा कि बालासाहेब की मांग थी कि औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर किया जाए. क्या आपमें आज छत्रपति संभाजी नगर में बैठने और शरद पवार को चुनौती देने का साहस है?'


समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को लेकर कहा, 'कह रहे हैं औरंगजेब मेरे नेता थे अब हिम्मत दिखाओ'. नितेश राणे ने खुली चुनौती दी है. इतना ही नहीं, मुंब्रा में रहने वाले विधायक को दो महीने पहले ही कैसे पता चल गया कि महाराष्ट्र में दंगे होने वाले हैं? नितेश राणे ने भी जितेंद्र आव्हाड को संबोधित करते हुए यह सवाल पूछा है. क्या है संजय राउत की शान? हम उस पॉडकास्ट से जानते हैं.


ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में रेप और मर्डर मामले पर अजित पवार का बड़ा बयान, बोले- 'इतना बड़ा हॉस्टल होने के कारण...'