Sanjay Raut on Vladimir Putin: उद्ध ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ले लिया, तो संजय राउत ने दावा किया कि भारत सरकार अमेरिका के आगे झुक गई. अब इसी मुद्दे पर संजय राउत ने एक और बड़ा बयान दिया है. 

शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने सवाल खड़ा किया कि क्या भारत इस बात से सहमत है? संजय राउत से जब राहुल गांधी के 'नरेंद्र सरेंडर' वाले बयान के बारे में सवाल किया तो संजय राउत ने कहा, "आपने जिस ढंग से ट्रंप के दबाव में आकर संघर्षविराम किया, क्या आपने देश की संसद से पूछा? आप झुक गए, इसे सरेंडर ही कहते हैं."

बता दें, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले यह दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को फोन कर के कहा, 'नरेंदर सरेंडर' और पीएम ने सरेंडर कर दिया. 

'पुतिन को भी PAK एजेंट बता देंगे?'इसी के साथ संजय राउत ने कहा, "यह बात केवल हम नहीं कह रहे, बल्कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी यही कहा है. अब क्या आप पुतिन को भी पाकिस्तान का एजेंट बता देंगे?"

'विश्वगुरु के मना करने पर भी PAK को मिला पैसा'संजय राउत ने यह भी दावा किया, "पाकिस्तान को एक बिलियन डॉलर देने वाले IMF के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर गए थे. 'विश्वगुरु' के कहने के बावजूद उन्होंने पकिस्तान को पैसा दे दिया. हमारा डेलिगेशन कुवैत चला गया. सवाल तो देश की जनता पूछेगी, डर क्यों लगता है आपको?"

'पीएम मोदी खुद G7 समिट में नहीं जाना चाहते थे'पीएम मोदी द्वारा पर्यावरण दिवस पर सिंदूर का पौधा लगाया गया. इसपर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कि सिंदूर का पेड़ लगाने से अच्छा है हमारे सवालों का जवाब दीजिए. G7 में पीएम मोदी को क्यों नहीं बुलाया गया? संजय राउत ने दावा किया कि पीएम मोदी खुद भी नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि उनको डर है कि अगर वह चले गए और सामने से डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि उन्होंने जंग रुकवाई, तब तो वो कुछ बोल भी नहीं पाएंगे.